गोरखपुर, संवाददाता : गोरखपुर में सीलिंग की जमीन का बैनामा हुआ, खारिज-दाखिल हुआ फिर फर्जी बैनामा भी कर दिया गया। इतना सब कुछ भूमाफिया कमलेश यादव अपने साथी दीनानाथ पासवान के साथ कैसे कर ले गया, इसकी सच्चाई अब सामने आ गई।
गोरखपुर में भू माफिया नेटवर्क में शामिल सब रजिस्ट्रार चंद्रभूषण शाही को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सीलिंग की जमीनों को इन्हीं ने बैनामा किया था। कई मामले में खारिज दाखिल भी हो चुका है।
बता दें कि सीलिंग की जमीन का बैनामा हुआ, खारिज-दाखिल हुआ फिर फर्जी बैनामा भी कर दिया गया। इतना सब कुछ भूमाफिया कमलेश यादव अपने साथी दीनानाथ पासवान के साथ कैसे कर ले गया, इसकी सच्चाई अब सामने आ गई।
पुलिस की जांच में पता चला है कि ठगी का पूरा नेटवर्क चौरीचौरा तहसील से चलाया जा रहा था और इसमें कुछ अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं। इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।