नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : कटरीना कैफ -सलमान खान और इमरान हाशमी की फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन व्यतीत हो चुके हैं। अच्छी शुरुआत करने वाली यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स फिल्म का कलेक्शन किक्रेट विश्व कप 2023 की वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हो गया था।
जबकि , दबंग सलमान खान की फिल्म अब एक बार फिर से खुद को संभालने में कामयाब हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 (Tiger 3)ने 14वें दिन खुद को बखूबी संभाला, तो वहीं संडे को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े । सलमान खान की मूवी अब 300 करोड़ की तरफ बढ़ी तेजी से बढ़ रही है।
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी शानदार हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए थे । जबकि , विश्व कप के दौरान जिस तरह से इस फिल्म का कलेक्शन गिरा, उससे हर किसी को यही लग रहा था कि टाइगर 3 का दम बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जल्द निकल जाएगा।
क्योंकि अपने दूसरे शनिवार को इस फिल्म ने जहां 5.75 करोड़ के आसपास का व्यवसाय किया, तो वहीं दूसरी तरफ 15वें दिन रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। सन्डे को इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर लगभग 7.06 करोड़ की हिंदी में और 1 लाख की तमिल और 1 लाख की तेलुगु भाषा में व्यवसाय किया ।