नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : 27 जुलाई से श्रीलंका के विरुद्ध शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान बनने की रेस में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या से आगे चल रहे हैं। 2023 वनडे विश्व कप से 2024 टी-20 विश्व कप के बीच रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई बार कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी।
वेस्ट इंडीज में विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया और उसके बाद ये कहा जा रहा था कि हार्दिक पंड्या उनकी जगह लेंगे लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर के बीच हुई बैठक में काफी कुछ बदल गया। जब कि बीसीसीआई उनकी बात से सहमत होगा ये देखने वाली चीज होगी।
गंभीर -अगरकर की पसंद सूर्यकुमार
श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 सीरीज पल्लेकेले में 27 से 30 जुलाई तक खेली जाएगी, जबकि कोलंबो में 2 से 7अगस्त तक तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। जल्द ही टीम की घोषणा होने वाली है। सूत्रों के अनुसार गंभीर और अगरकर सूर्या को 2026 टी-20 विश्व कप तक कप्तान देख रहे हैं। उनका कहना है कि अधिकतर चोट से ग्रसित रहने वाले हार्दिक भारत में दो साल बाद होने वाले टी-20 विश्व कप तक कितने मैच खेलेंगे इस सबंध में कुछ पता नहीं है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक
इस साल आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया था जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद हो गया था । जब कि हार्दिक ने रोहित की कप्तानी में टी-20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में अगर उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट न लिया होता तो भारतीय टीम का जीतना मुशिकल था।
उस जीत के बाद लग रहा था कि रोहित और हार्दिक के बीच की दूरियां कम हो गईं हैं। जब कि रोहित और सूर्या हमेशा से एक-दूसरे के काफी करीब रहे हैं। सूर्या भी मुंबई इंडियंस के हिस्सा हैं। गंभीर को भविष्य में रोहित के साथ ज्यादा कार्य करना है। गंभीर का नाम जब कोच के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोहित को बताया था तो भारतीय कप्तान ने उस पर अपनी हां में सहमति दी थी।