मऊ, संवाददाता : बुधवार को जनपद में धूम्रपान निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नंद कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नो स्मोकिंग डे पर आयोजित कार्यक्रम “आइए तंबाकू छोड़ अच्छे सेहत की ओर चले” थीम पर आधारित रही। जिसमें लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और उसके दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान के तहत मौजूद लोगों ने हिस्सा लेते हुए हस्ताक्षर कर इस मुहिम पर अपनी सहमति जताई और तम्बाकू का सेवन ना करने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ०वकील अली, एसीएमओ डॉ०बीके यादव, एसीएमओ डॉ०आरएन सिंह, जिला सलाहकार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ०अश्विनी कुमार सिंह , एआरओ सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी लक्ष्मीकांत दुबे,सतीश गुप्ता, दुर्गा सिंह, विवेक सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।