नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : आज 1 जुलाई 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू किये जा रहे हैं, जो आपकी जेब, यात्रा और रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे। आधार-पैन लिंकिंग से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग (Indian Railway Ticket Booking), क्रेडिट कार्ड नियमों और बैंक चार्जेज तक, हर तरफ नए नियमों की हलचल है। आइए, इन बदलावों को आसान शब्दों में समझते हैं।
केंद्र सरकार, रेलवे और बैंकों ने मिलकर कई नियमों में बदलाव किए हैं। इनमें से कुछ आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकते हैं, तो कुछ आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं। चलिए, एक-एक करके इन सभी बदलावों पर नज़र डालते हैं।
आधार-पैन लिंकिंग अब जरूरी
1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ (CBDT) के इस फैसले के तहत अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो आधार नंबर देना होगा। वहीं, जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें 31 दिसंबर तक अपने आधार को पैन से लिंक करना होगा, वरना उनका पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है।
पहले ड्राइविंग लाइसेंस या जन्म प्रमाणपत्र जैसे सरकारी दस्तावेज से काम चल जाता था, लेकिन अब आधार के बिना नया पैन बनवाना मुश्किल होगा। यह नियम आपकी टैक्स प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए लाया गया है।
आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ी
अच्छी खबर यह है कि CBDT ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। यानी, नौकरीपेशा लोगों को अब 46 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। अगर आपके दस्तावेज तैयार हैं, तो जल्दी रिटर्न दाखिल करके आखिरी समय की तकनीकी परेशानियों से बच सकते हैं।
यह बदलाव उन लोगों के लिए राहत की सांस लेकर आया है, जो समय की कमी के चलते रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते। लेकिन, देर करने से वेबसाइट पर गड़बड़ियों का खतरा रहता है, इसलिए जल्दी काम निपटाना बेहतर है।
तत्काल बुकिंग और टिकट मूल्यों में बदलाव
रेलवे ने भी यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। साथ ही, 15 जुलाई से टिकट बुकिंग (ऑनलाइन या ऑफलाइन) के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होगा, जिसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी।
इसके अलावा, रेलवे टिकट की कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी होने वाली है। नॉन-एसी कोच के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार होगा, ताकि वेटलिस्ट वाले यात्रियों को दूसरी व्यवस्था करने का समय मिले।