लखनऊ, संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई क्षेत्रो में बुधवार को बारिश हुई। कहीं कम तो कहीं अधिक वर्षा होने से अचानक सर्दी बढ़ गई। पहले ही ठंडी हवा और कोहरे के बीच बढ़ती गलन से लोग परेशान थे, अब वर्षा देख लोग ठंड बढ़ने का अंदेशा जता रहे हैं । मौसम विभाग के अनुसार कि बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में बरसात के आसार तो दिखाई दे रहे थे, पर अचानक बने हालात ने लखनऊ समेत आसपास वर्षा करा दिया।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई क्षेत्रो में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही आगामी 7 जनवरी तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की वर्षा के आसार जता रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में कोल्ड डे रहने के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी हरियाणा के ऊपर अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी उत्तर प्रदेश में आगामी 2-3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने तथा बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के मध्यवर्ती तथा उत्तरी भाग में घने कोहरे के साथ कहीं कहीं शीत दिवस होने की संभावना है|
इन इलाकों में है कोहरे का येलो अलर्ट
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने कुहरा होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है।