अयोध्या, संवाददाता : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रामलला की पूजा करने और दर्शन करने के लिए श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त सुबह तीन बजे से ही बड़ी संख्या में जुटने शुरू हो गए थे। रामलला आज से आम श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। सभी भक्तों के लिए नव्य राम मंदिर के द्वार खुल गए हैं।
मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त जनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी
सोमवार को अयोध्या धाम में संपन्न हुए रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद मंगलवार को पूजा-अर्चना के लिए श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्त जानो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली मंगलवार को सुबह श्री राम लला की पूजा- पाठ करने के लिए और उनके दर्शन करने के लिए श्रद्वालु भोर 3 बजे से ही बड़ी संख्या में लाइन में लग गए।
मुंबई से आई एक महिला श्रद्धालु बोली कि हम यहां तीन दिनो से रूके हुए हैं, दर्शन करके ही जाउंगी ,बिना दर्शन के नहीं जाउंगी । एक अन्य श्रद्धालु ने बोली, “ये भीड़ सदा ऐसी ही रहेगी।
सोमवार को अयोध्याधाम में श्री राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ की गई, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा पुजारियों की उपस्थित में मुख्य अनुष्ठान करे । भगवान राम की सिंहासन पर वापसी के उपलक्ष्य में पूरे देश में दीपावली जैसा जश्न भी मनाया गया।
दर्शन की शुरुआत सुबह सात बजे से हुई। पहली पाली में पूर्वाह्न 11:30 बजे तक दर्शन हो सकेंगे। इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है। यदि श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़ी तो दर्शन की अवधि को बढ़ा दिया जाएगा।
दोपहर में रामलला को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अतिरिक्त हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगाया जायेगा । रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे दिखाई देंगे । विशेष दिनों में वे पीले वस्त्र धारण में दिखेंगे।