नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : यश की मच अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ टीजर रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त चर्चा बटोर रही है। अब आलिया भट्ट ने भी टीजर देखने के बाद रिएक्ट किया है। इससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर की तारीफ करते हुए इसे ‘डायनामाइट’ बताया। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘टॉक्सिक’ का टीजर शेयर किया और कई सारे फायर इमोजी बनाए। उन्होंने फिल्म की कास्ट और क्रू को टैग किया, जिनमें यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत शामिल हैं।
यश ने निभाया है राया का किरदार
रॉकिंग स्टार यश के जन्मदिन पर धमाकेदार घोषणा करते हुए, फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के निर्माताओं ने टीजर जारी किया, जिसमें यश ने राया का किरदार निभाया है और ये इसी का इंट्रो था। यश को देखकर इतना तो अंदाजा लग ही गया कि फिल्म काफी धांसू होने वाली है। इसका पहला फ्रेम ही दर्शकों का ध्यान खींचता है। यश ने राया का इंट्रो बहुत ही अपरंपरागत तरीके से कराया है। एक कब्रिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित, यह फिल्म जोरदार एक्शन के साथ शुरू होती है, जिसमें गोलियों की आवाज सन्नाटे को चीरती हुई यश के आने का संकेत देती है, जो एक शांत, निडर और अडिग राया के रूप में टॉमी गन लिए हुए गाड़ी से उतरता है।
कब रिलीज हो रही फिल्म ?
इस फिल्म में यश के साथ हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं। टॉक्सिक के साथ यश केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वेंकट के. नारायण और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
