आगरा, संवाददाता : राजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास आर्य समाज मंदिर में हाथरस के गैंग ने डकैती डाली थी। पुलिस ने बुधवार को 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर मेंं गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने लूट का माल भी बरामद कर लिया। दो फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
वारदात 16 जनवरी को दोपहर में हुई थी। आर्य समाज मंदिर में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था । पुजारी सोम शास्त्री घर में नहीं थे। शादी की बात करने के बहाने बदमाश अंदर घुसे। पुजारी की पत्नी श्रद्धा दीक्षित और सेविका राधा को बंधक बनाकर लूटपाट किया था। बदमाशों की संख्या 5 थे । एक बाहर स्कूटी लेकर खड़ा था। वह मदद के लिए बाहर ही घूम रहा था।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो टीमें लगी थीं। सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। बदमाश पैदल किदवई पुल से लोहामंडी होते हुए बोदला आए थे। वहां से मघटई की तरफ गए थे। पुलिस को फुटेज से सुराग मिला। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश एक और वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। कोठी मीना बाजार से पंचकुइयां की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिस ने घायल 3 बदमाशो को पकड़ लिया।