सिवनी, संवाददाता : दो भाईयो के बीच जमीन का बटवारा आदेश जारी कराने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत लेने के प्रकरण में पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त दल ने पकड़ा है। बुधवार को शहर के पीडब्ल्यूडी विभाग के विश्रामगृह में पटवारी शुभव राय के नाम से महेश कुमार राय ने घूस की राशि लिया। दोनों से लोकायुक्त दल ने पूछताछ किया है। इस प्रकरण में दल के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छह माह से परेशान था-पीडि़त
समनापुर गांव निवासी पीडि़त कृष्ण कुमार डहेरिया के अनुसार उसके व भाई के नाम से दर्ज 3.50 एकड़ जमीन का बटवारा कराने के लिए वह छह माह से परेशान था। आवेदन करने के बाद भी हल्का नंबर 48 बगलई, हल्का नंबर 49 समनापुर का पटवारी शुभव राय बार-बार चक्कर कटवा रहा था। पटवारी से परेशान हाेकर उसने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी इस प्रकरण में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त ने कहा है कि उसने एक जून 2023 को उसने तहसील कार्यालय में भी शिकायत की थी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
कृष्ण क़ुमार डहेरिया ने कहा है कि पटवारी ने उसे फोन कर मिलने के लिए बोला था। इसके बाद वह घर आया था। इसके साथ पटवारी ने कहा था कि यदि कार्य कराना है तो 10 हजार रुपये देने पेड़ेगे नहीं तो वर्षो चक्कर काटने पड़ेगे। इस बात पर पीडि़त ने पटवारी को 8 हजार रुपये देने की बात कही थी। इसके साथ ही 10 जनवरी को रिश्वत के रुपये देने के लिए कहा था।
लोकायुक्त ने शिकायत के दूसरे दिन ही पकड़ा
इस प्रकरण में कार्रवाई करने लोकायुक्त टीम के साथ पहुंची दल प्रभारी मंजू किरन तिरकी ने कहा है कि पीडि़त कृष्ण कुमार डहेरिया ने नौ जनवरी मंगलवार को पटवारी शुभम डहेरिया के विरुद्ध जमीन का बटवारा करने के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत किया था ।
शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को ही सत्यापन कराने के बाद रिकार्डिंग कराई गई।वहीं याेजना के अनुसार बुधवार को पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने की योजना बनाई गई। पीडब्ल्यूडी विभाग के विश्रामगृह में पटवारी के कहने पर उसके साथी समनापुर गांव निवासी महेश कुमार राय नामक व्यक्ति ने पीडि़त कृष्ण कुमार डहेरिया से रिश्वत के आठ हजार रुपये लिए।
इस पर पटवारी व उसके साथी को लोकायुक्त दल ने पकड़ लिया।इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त जबलपुर निरीक्षक मंजू किरण, निरीक्षक नरेश बेहरा, आरक्षक अमित मंडल, अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ट, दिनेश दुबे, राकेश आदि सम्मिलित रहे।