अब अपराधियों की खैर नहीं- गृह मंत्री सम्राट चौधरी

samrat-chaudhry

पटना, ब्यूरो : samrat Choudhary : हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गई है। 20 नवंबर को इस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा होने के बाद सभी मंत्री अपने-अपने कार्यों में लग गए हैं। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी काफी चर्चा में हैं क्योंकि उन्हें पहली बार गृह विभाग की भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। बिहार में यह विभाग प्रदेश में सुशासन और कानून व्यवस्था को लेकर काफी महत्वपूर्ण है। आप इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पहली बार है जब सम्राट चौधरी को यह विभाग सौंपा गया है, इससे पहले गृह विभाग की जिम्मेदारी खुद सीएम नीतीश कुमार ही संभालते थे। वहीं, बिहार के गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी एकदम एक्शन मोड में दिख रहे हैं।

अपराधी के लिए बिहार नहीं है – गृह मंत्री

बिहार के गृह मंत्री बनने और इस विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी आज राजधानी पटना में मीडिया के बातचीत किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अब अपराधियों की खैर नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार का सुशासन लगातार बिहार में अराजकता को समाप्त किया है। जंगलराज को समाप्त किया है। उस व्यवस्था को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “यह जरूर कहूंगा कि अब अपराधियों के लिए खैर नहीं है। अपराधी के लिए यह बिहार नहीं है। बिहार से बाहर ही अपराधियों को जाना होगा।”

नीतीश कुमार ने लगातार सुशासन स्थापित किया – सम्राट
इससे पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व और नीतीश कुमार जी के निर्देशन ने मुझे बिहार में गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया।” उन्होंने कहा, “मैं जरूर बिहार की जनता को आश्वस्त करता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में लगातार बिहार में सुशासन स्थापित हो। नीतीश कुमार जी ने लगातार सुशासन स्थापित किया है और आगे भी सुशासन की पूरी व्यवस्था नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में होगी और नीतीश कुमार जी के मार्गदर्शन में ही होगा।”

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World