जम्मू, संवाददाता : राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने राजोरी दौरे के दौरान ढांगरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने लोगो को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा कि अब पाकिस्तान के साथ कश्मीर को लेकर नहीं, बल्कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर पर वार्ता होगी। उन्होंने कहा कि पीओजेके भारत का ही हिस्सा है। अब उसे वापस लेने का समय आ गया है।
नेशनल कांफ्रेंस लाशों पर करती है सियासत
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की वकालत करने पर गुलाम अली बोले कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता लाशों पर सियासत करते हैं। जब से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए जैसे काले कानून को तोड़ा गया है और यूटी बनाने के बाद यहां विकास ने जो गति पकड़ी है, उससे नेकां नेताओं के घर भरना बंद हो गए हैं।
इसी बात से उन्हें तकलीफ होने लगी है। वहीं, संकल्प यात्रा पर खटाना ने कहा कि लोगों की भलाई और विकास की जो योजनाएं मोदी सरकार ने शुरू की हैं, वे पिछले 70 वर्षो में कोई और सरकार नहीं कर पाई। मोदी की योजनाओं का लाभ हर उस गरीब व्यक्ति तक पहुंचा है, जो पहले इनसे दूर रह जाता था।
हमारा दुश्मन नहीं चाहता कि यहां शांति आए, बच्चे स्कूल जाएं, किसान खेतों में कार्य करें। आतंकी बौखलाहट में हैं। लेकिन, वे ज्यादा देर सफल नहीं हो सकते, क्योंकि यह नरेंद्र मोदी का भारत है, जो शैतान को ढूंढकर उसके अंजाम तक पहुंचाता है। देहरागली के दोषियों को भी जल्द ही उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। यह बात भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने देहरागली जाकर यह बात कही। वह सेना की हिरासत में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
इस अवसर पर खटाना ने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे बेहतरीन, अनुशासित और मानवाधिकारों का संरक्षण करने वाली सेना है। इसके साथ ही हमारी सरकार किसी भी मानवाधिकारों का रत्तीभर भी उल्लंघन सहन नहीं करती। नरेंद्र मोदी का नया भारत दहशतगर्दों से निपटना जानता है।