नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री में भी दूसरी इंडस्ट्री की तरह प्रतिस्पर्धा होती है। किसी कलाकार का अच्छा काम देखकर दूसरे कलाकारों के मन में भी उस तरह का कार्य करने की इच्छा जगती है। जबकि बात करें अगर जुगजुग जीयो फिल्म के अभिनेता मनीष पाल की, तो वह अपनी मानसिक शांति के लिए किसी तरह की प्रतिस्पर्धा से दूर रहते हैं।
उन्हें जो मिला है, वह उसमें खुश रहने में यकीन करते हैं। बातचीत में मनीष बतातें हैं कि हम सभी की दिक्कत अक्सर यह होती है कि हम हमेशा इस दबाव में जीते हैं कि हमारे आसपास मौजूद हमारी उम्र के लोग क्या हमसे आगे बढ़ रहे हैं? क्या वह हमसे ज्यादा काम रहे हैं? क्या वह हमसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। दूसरों की थाली में कितना है, वह देखकर हम अपनी थाली को भी वैसे ही भरने का प्रयास करते हैं। हमें हमेशा दूसरी की जिंदगी अच्छी लगती है।
मैं दूसरों की थाली देखकर अपनी थाली नहीं भरता हूं। अगर यह बदलाव खुद में ले आएंगे, तो जीवन खुशहाल हो जाएगा। मुझे जो कार्य मिलता है, मैं उसके लिए खुश होता हूं। इसके साथ ही दूसरों को भी जो कार्य मिलता है, उसके लिए खुश होकर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
मैं यह नहीं सोचता हूं कि उसे यह कार्य मिला, मुझे क्यों नहीं मिला। मेरे लिए जो ईश्वर ने लिखा है, वह हो रहा है। आगामी दिनों में मनीष, अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।