नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक घटना घटित होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी हंसी को रोक नहीं पाए।
दिन के खेल के तीसरे और अंतिम सत्र में रमेश मेंडिस और अबरार अहमद के बीच मजेदार घटना घटित हुई। पाकिस्तान की पारी के 120वें ओवर की अंतिम गेंद में मेंडिस ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी और गेंद तेजी से घूम गई।
पैड में फंस गई गेंद
11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अबरार क्रीज पर थे। मेंडिस ने गेंद डाली और गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज के पैड के फ्लैप के बीच फंस गई। इस बीच मेंडिस ने जोरदार अपील की, लेकिन किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर गेंद गई कहां। जब सभी ने देखा तो मैडान पर खड़े अंपायर के साथ-साथ कमेंटेटर भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए।
ऐसे में कैमरे पर इस घटना को देख पाकिस्तानी कप्तान जोर से हंसने लगे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद श्रीलंका के खिलाड़ी ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को स्टंपस से दूर खींचकर कैच लेकर आउट करने का प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज वापस क्रीज पर पहुंच गए।
इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। सऊद शकील के टेस्ट क्रिकेट में पहले दोहरे शतक ने पाकिस्तान की पारी को बड़े स्कोर के साथ खत्म किया और श्रीलंका के सामने पहली पारी में 416 रन का टारगेट रखा। श्रीलंका ने दूसरी पारी में तीसरा दिन खत्म होने तक 14 रन बना लिए हैं और पाकिस्तान को 135 रन की बढ़त हासिल है।