अंबिकापुर, संवाददाता : स्थित नगर निवेश कार्यालय में सहायक संचालक और मानचित्रकार को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो को एक व्यक्ति ने नक्शा पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने जाल बुना था। टीम ने शिकायतकर्ता को नोट पर केमिकल लगाकर दिया था।
शिकायतकर्ता ने नक्शा बनाने की एवज में जैसे ही नगर निवेश कार्यालय के सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान और मानचित्रकार नीलेश्वर कुमार धुर्वे को रिश्वत की राशि दी टीम ने उन्हें रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया और अपने कब्जे में ले लिया है। उक्त कार्रवाई सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने की है।