नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख जताया है।
अब इस मामले पर एक्टर विजय ने सामने आकर दुख जताया है और वीडियो संदेश जारी कर कहा, “हमने कुछ गलत नहीं किया, फिर भी हमारे खिलाफ FIR हुई।” भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद टीवीके प्रमुख विजय का यह बयान सामने आया है।
विजय बोले –
तमिलनाडु के करूर में अपनी राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के दो दिन बाद, अभिनेता विजय ने मंगलवार को एक शोक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया। मेरा तन-मन चिंता से भर गया है। मेरा दिल दर्द से भर गया है।”
स्टालिन को विजय की चुनौती
उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चुनौती देते हुए कहा, “आप मुझ पर कोई भी कार्रवाई करें, लेकिन मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं को न छुएं।” विजय ने यह भी कहा कि हादसे वाले दिन वे अचानक करूर से निकल गए थे ताकि वहां लोगों की सुरक्षा बनी रहे।
विजय ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों और घायलों से अभी तक मुलाकात नहीं की क्योंकि वहां उनकी मौजूदगी से हालात बिगड़ सकते थे। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वे सब से मिलेंगे और उनका दर्द बांटेंगे।
इस मामले में पुलिस ने विजय की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बुस्सी एन आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार पर केस दर्ज किया है। विजय ने कहा कि यदि सरकार को बदले की भावना से कोई कार्रवाई करनी है तो वह सिर्फ उन पर करे, कार्यकर्ताओं पर नहीं।
DMK का पलटवार
वहीं, DMK ने विजय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता ए. सरवनन ने कहा कि विजय को वीडियो जारी करने में चार दिन क्यों लगे? उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन के त्वरित करूर दौरे से तुलना की।
DMK सांसद ए. राजा ने आरोप लगाया कि विजय का रैली स्थल से तुरंत निकल जाना गुनाह की भावना दर्शाता है। वहीं, कनिमोझी ने कहा कि विजय को पुलिस की सलाह माननी चाहिए थी और बस को भीड़ से थोड़ी दूर रोकना चाहिए था।