अदाणी एग्री फ्रेश उत्कृष्ट सेब उत्पादन के किए किसानों को देगा विशेष सम्मान

himachal-news

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क : प्राकृतिक आपदाओं और मौसम की मार आदि के चलते जहाँ पिछले तीन-चार वर्षों में हिमाचल प्रदेश में सेब की गुणवत्ता प्रभावित हुई थी, वहीं इस बार किसानों के लिए यह वर्ष काफी हद तक सकारात्मक रहा। औसत उत्पादन के साथ सेब बागवानों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटी है। इन चुनौतियों के बीच अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (एएएफएल) ने अपने वादे को निभाते हुए किसानों से 22 हज़ार टन सेब की ऐतिहासिक खरीद की है, जबकि पिछले वर्ष यह आँकड़ा करीब 15 हज़ार था।

इसमें, एएएफएल के आधुनिक समाधान, डिजिटल मंडी का अहम् योगदान रहा है। इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश में सेब के बागों की खुशबू, किसानों की कड़ी मेहनत और हिमाचल की मिट्टी की मिठास को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (एएएफएल) अपने तीन प्रमुख प्रोक्योरमेंट सेंटर्स- रोहड़ू, रामपुर और सैंज पर सेब किसानों के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

सम्मान समारोह 3 नवंबर को रोहड़ू, 5 नवंबर को रामपुर और 7 नवंबर को सैंज में होंगे

यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि इस तरह का आयोजन अदाणी एग्री फ्रेश के 19 वर्षों के इतिहास में पहली बार हो रहा है। सम्मान समारोह 3 नवंबर को रोहड़ू, 5 नवंबर को रामपुर और 7 नवंबर को सैंज में होंगे , जिसके दौरान, किसानों को टी-शर्ट, प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में किसानों को पाँच विशेष श्रेणियों- हाईएस्ट क्वांटिटी, हाईएस्ट क्वालिटी, फाइनेस्ट क्वालिटी, एक्सीलेंट क्वालिटी और हब ऑपरेशन्स में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अर्थ एग्रो, अदाणी सीमेंट और अन्य सहयोगी संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो किसानों से संवाद कर अपने विचार साझा करेंगे। अदाणी सीमेंट, अर्थ एग्रो, यारा सीड्स और ट्रॉपिकल एग्रो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा , “हमारा उद्देश्य सिर्फ सेब खरीदना नहीं, बल्कि किसानों के प्रयासों को पहचान देना है। हिमाचल के किसान हमारे साझेदार हैं और यह सम्मान समारोह उनकी मेहनत और समर्पण का उत्सव है। अदाणी एग्री फ्रेश पारदर्शिता और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मान समारोह से उन किसानों को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और अधिक उत्पादन से सेब उद्योग में नई मिसाल कायम की है। ऐसे में, हम उम्मीद करते हैं हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादक किसानों के लिए यह साल खास होगा।”

अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड लगातार हिमाचल प्रदेश में सेब व्यापार को पारदर्शिता, गति और बेहतर दामों से जोड़ने की दिशा में कार्यरत है। पारंपरिक मंडियों में जहाँ अच्छी क्वालिटी के सेबों के लिए किसानों को 55 रुपए प्रति किलोग्राम का दाम मिलता है, वहीं अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेडने किसानों को 90 रुपए से अधिक प्रति किलोग्राम मूल्य प्रदान किया है ।

किसान बिना किसी बिचौलिए के सीधे खरीदारों से जुड़ सकते हैं

कंपनी की डिजिटल मंडी पहल ने सेब व्यापार के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए किसान बिना किसी बिचौलिए के सीधे खरीदारों से जुड़ सकते हैं। छँटाई, वजन और गुणवत्ता निर्धारण की प्रक्रिया पूरी तरह मशीनों से की जाती है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहती है। डिजिटल मंडी के माध्यम से किसानों को सात दिनों के भीतर डिजिटल भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड का यह आयोजन किसानों की मेहनत को सम्मान देने के साथ-साथ हिमाचल की सेब अर्थव्यवस्था में विश्वास, पारदर्शिता और सशक्तिकरण का प्रतीक बनने जा रहा है। यह पहल न सिर्फ किसानों को लाभान्वित करेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं और सम्मान की संस्कृति को भी मजबूत बनाएगी।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World