नई दिल्ली, ब्यूरो : कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। लंबे समय से कांग्रेस का हिस्सा रहे थरूर इन दिनों अपनी मोदी समर्थक विचारधारा के लिए अक्सर चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही में उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की है जिसके बाद एक बार फिर राजनीतिक दुनिया में हलचल मच गई है। थरूर ने आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद कांग्रेस ने खुद को थरूर के इस बयान से अलग कर लिया था। जिसके बाद अब बीजेपी की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। थरूर के इस बयान ने एक बार फिर बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है।
शहज़ाद पूनावाला ने इंदिरा को बताया नाजी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने सोमवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी को अपना नाम ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ से बदलकर ‘इंदिरा नाज़ी कांग्रेस’ कर देना चाहिए, क्योंकि यह इंदिरा गांधी की इमरजेंसी वाली मानसिकता और नाज़ी जैसा बर्ताव है। पूनावाला ने इस मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को असहिष्णु बताते हुए कहा कि, कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया इसलिए आई क्योंकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत रत्न लाल कृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर एक राजनीतिक रूप से सही शुभकामना दी थी। ये ऐसे राजनीतिक शिष्टाचार हैं जो सार्वजनिक जीवन में बनाए रखे जाते हैं।
