कानपुर, संवाददाता : एडवोकेट अखिलेश दुबे के अवैध निर्माण पर जल्द ही केडीए का बुलडोजर चलेगा। इसके लिए केडीए ने अंतिम नोटिस जारी की है।
अखिलेश दुबे द्वारा प्लाट पर कब्जा करके अवैध तरीके से किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है इस पर जल्द ही केडीए का बुलडोजर चलेगा। केडीए ने अंतिम नोटिस देकर 15 दिन में खुद निर्माण न गिराने पर बुलडोजर चलाने की हिदायत दे दी है।
साकेत नगर डब्लू-1 स्थित प्लाट संख्या 152 पर बिना स्वीकृत नक्शे के अवैध रूप से निर्माण करने के मामले में केडीए बनाम अखिलेश दुबे व अन्य के नाम से वाद लंबित है। इस मामले में कई बार केडीए की ओर से नोटिस भेजा गया और अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन कोई पक्ष नहीं रखा गया। इस पर केडीए ने 15 दिन का अंतिम मौका देते हुए हिदायत दी है कि अगर निर्माण को खुद नहीं हटाया तो केडीए द्वारा निर्माण गिरा दिया जाएगा और गिराने का खर्च राजस्व के रूप में वसूला जाएगा।
वक्फ संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने के लिए करें कार्रवाई-डीएम
वक्फ संपत्ति को जल्द से जल्द सर्वेश दुबे के कब्जे से मुक्त कराने के लिए डीएम ने उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें परमट में अवैध कब्जे की बेदखली के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है।पत्र के अनुसार अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की ओर से फरवरी में दिए गए शिकायती पत्र की जांच एडीएम सिटी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति से कराई गई। समिति ने अप्रैल में रिपोर्ट दी थी ।