नई दिल्ली, ब्यूरो : Afghanistan Tariff Offer : डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, भारत नए-नए मार्केट में संभावनाएं तलाश रहा है। यूरोपीय यूनियन से लेकर एशिया तक कई देश खुलकर भारत को ऑफर दे रहे हैं। कोई जीरो टैरिफ की बात कह रहा है तो कोई कम से कम टैरिफ की। लेकिन अब पाकिस्तान के दुश्मन अफगानिस्तान ने बंपर ऑफर दिया है। दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के वाणिज्य और उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी ने सोमवार को कहा कि हम भारत के व्यापारियों को अफगानिस्तान आने और इन्वेस्टमेंट करने का न्यौता देने आए हैं।
हम उन्हें हर तरह की मदद देंगे। हमारे रिश्ते की राह के हर रोड़े हटा देंगे। इतना ही नहीं, भारतीय प्रोडक्ट पर कम से कम टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जीरो टैरिफ लगाने पर भी बात चल रही है। हम भारत के लिए नए आर्थिक रास्ते खोलने को तैयार हैं।
अजीजी का यह कहना कि कम से कम टैरिफ लगाएंगे और हर बाधा दूर करेंगे सीधे तौर पर भारत को एक बड़ा संकेत है कि काबुल नई दिल्ली के लिए दरवाजे खोल चुका है और अब दोनों देश मिलकर भविष्य की राह बनाने को तैयार हैं। दिल्ली में कारोबारियों से बातचीत के बाद अजीजी ने कहा, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि भारत और अफगानिस्तान जैसे दो महान देश अब एक साथ काम कर रहे हैं। हमारे रिश्ते सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं, बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से भी बेहद मजबूत हैं। अब हम राजनीति, व्यापार और निवेश के क्षेत्रों को भी आगे बढ़ा रहे हैं।
