नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व कप 2023 का रोमांच अब फैंस के सिर चढ़कर बोलने लगा है। रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया। यह इस विश्व कप का पहला उलटफेर रहा। हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने 2015 के बाद वनडे विश्व कप में पहली जीत हासिल की। इस हार से इंग्लैंड के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका जरूर लगा है। हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी भी टीम के पास छह मैच बचे हैं और यहां से जोस बटलर की टीम को सभी मैच जीतने होंगे।
इस बार विश्व कप 10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। लीग राउंड में एक टीम बाकी नौ टीमों से भिड़ेगी और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 2019 में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप खेला गया था और तब भारत अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था। भारत ने सात मैच जीते थे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए एक या दो और हार उनके लिए सेमीफाइनल का रास्ता बेहद मुश्किल कर सकती है। इतना ही नहीं पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी यही खतरा मंडरा रहा है।