मऊ, संवाददाता : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के जन्मोत्सव पर सन मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना के अंतर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। त्रिदिवसीय कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित भी किया गया। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी जनपद के सोनी धापा जीवन राम छात्रावास के मैदान में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामविलास चौहान विधायक मधुबन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर रामविलास चौहान विधायक, नूपुर अग्रवाल जिलाध्यक्ष भाजपा, प्रशांत नागर मुख्य विकास अधिकारी, राकेश सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, सतेंद्र सिंह चौहान उपकृषि निदेशक, सोमनाथ गुप्ता जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि विभाग के आलोक मौर्या, आशुतोष शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोगों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर स्वागत व नमन किया गया।
कृषि योजनाओं की जानकारी के साथ कार्यक्रम में किसानों का हुआ सम्मान
किसान मेला में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालो का अवलोकन भी किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा मेले में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि 23 दिसंबर को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न फसलों में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को पुरस्कृत किया जाता है।कार्यक्रम के दौरान जनपद में विभिन्न फसलों तथा संबंधित विभाग पशुपालन, मत्स्य, गन्ना विभाग द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषकों को विधायक द्वारा पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेले में सुसज्जित स्टालो जिसमें विभिन्न व्यंजन मिलेट्स खाद्य पेंशन प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भी अधिक क्षतिपूर्ति फसलों हेतु प्राप्त करने वाले कृषकों को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।मौजूदा विधायक द्वारा अपने संबोधन में कृषकों तथा राज विद्यालय बकवल के बच्चों द्वारा देशभक्ति नाटक, गीत प्रस्तुत करने पर प्रशंसा की गई, तथा मेले में आए हुए कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना, सामूहिक विवाह योजना पर भी प्रकाश डाला गया। जिलाध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।