मुंबई, संवाददाता : कालूपुर में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए एक स्टेशन के कॉनकोर्स स्तरीय स्लैब का निर्माण पूरा हो गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। एनएचएसआरसीएल की विज्ञप्ति में कहा गया कि दो प्लेटफॉर्म वाला यह स्टेशन जमीन से 33.73 मीटर की ऊंचाई पर होगा। जो पश्चिम रेलवे के मौजूदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10,11 और 12 के ऊपर 38 हजार वर्ग मीटर में फैला होगा। इसमें कहा गया है कि बुलेट ट्रेन स्टेशन के कॉनकोर्स का 435 मीटर लंबा स्लैब पूरा हो चुका है।
एनएचएसआरसीएल ने कहा कि परिवहन के अन्य साधनों के साथ बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्बाध एकीकरण सुनिश्चित करने के लिए, मौजूदा रेलवे स्टेशन के पूर्व की ओर यात्री परिवहन के लिए एक एकीकृत भवन की योजना बनाई गई है। बुलेट ट्रेन स्टेशन का डिजाइन शहर के समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक लोकाचार पर आधारित है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसकी छत पर सैकड़ों पतंगों के एक कैनवास को दर्शाया गया है, जबकि सामने के हिस्से में सिदी सैयद मस्जिद की जाली खिड़की के जटिल जाली काम से प्रेरित एक पैटर्न है। हाल ही में घोषणा की थी कि महत्वाकांक्षी परियोजना के गुजरात के लिए आवश्यक सभी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है।
सरकार का लक्ष्य 2026 तक गुजरात में सूरत-बिलिमोरा खंड पर हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने का है। 88,000 करोड़ रुपये के जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना को सितंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन जापानी पीएम शिंजो आबे द्वारा लॉन्च किया गया था। बुलेट ट्रेन द्वारा मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी की दूरी साढ़े तीन घंटे में पहुंचने की आशा है।