अहमदाबाद,, ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया। मोदी के साथ उत्सव में मर्ज ने भी पतंग उड़ाई और गुजरात व भारत की पुरातन कला एवं संस्कृति को करीब से देखकर अभिभूत हो गए। पतंग महोत्सव में भारत समेत दुनिया के 50 देशों के पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं।
दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए जर्मन चांसलर मर्ज प्रधानमंत्री मोदी के साथ रिवरफ्रंट पर पहुंचे जहां देश-विदेश के पतंगबाजों ने रंगबिरंगी पतंगों से उनका स्वागत किया। दोनों नेता खुली जीप में घूमकर पतंगबाजों से मिले और साथ में पतंगबाजी का आनंद लिया।
गुजरात की कला-संस्कृति का भी लिया आनंद
मर्ज को गुजरात की कला-संस्कृति के दर्शन कराने के लिए रिवरफ्रंट पर ही हेरीटेज हवेली व अहमदाबाद के पोल्स (पारंपरिक मोहल्ले) तैयार किए गए थे। प्राचीन घरों के बाहर बनने वाले चबूतरे पर बैठकर मर्ज ने यहां की जीवनशैली को करीब से महसूस किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ मौजूद रहे। पतंग महोत्सव 14 जनवरी तक चलेगा। पतंग महोत्सव में भारत के विविध राज्यों के 936 और 50 देशों के 135 अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज शामिल हुए हैं।
गांधी के विचारों के मुरीद हुए जर्मन चांसलर
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मर्ज ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का भी दौरा किया। दोनों नेताओं ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मर्ज ने गांधीजी के विचारों को वर्तमान समय में अधिक शाश्वत बताते हुए आश्रम की आगंतुक डायरी में यह संदेश लिखा।
एक साथ कार में यात्रा
गुजरात में अपने कार्यक्रमों के बाद मोदी और मर्ज ने एक ही कार में एक साथ यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को दिखाने के लिए अपनी और मर्ज की कार के अंदर की एक फोटो एक्स पर पोस्ट भी की। पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान भी दोनों नेताओं ने एक ही कार में सफर किया था।
यहां यह उल्लेखनीय है कि भारत आने वाले विविध देशों के राष्ट्राध्यक्ष बीते एक दशक में गुजरात के अहमदाबाद व अन्य शहरों में मेहमान बने हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी चिनिफिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शामिल हैं।
