रायबरेली, शैलेश पाल : राष्ट्र इस वर्ष 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देशवासियों के इस पावन उत्सव को एम्स रायबरेली में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। अधिशासी निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया तथा मेडिकल कॉलेज भवन के सामने राष्ट्रध्वज फहराया राष्ट्रगान के पश्चात संस्थान के सुरक्षा कर्मियों ने देशभक्ति के नारे लगाए।
अपने संबोधन भाषण में प्रोफेसर राजवंशी ने संविधान निर्माता के प्रति आभार व्यक्त किया डाइट से अंतिम बार संस्थान को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजवंशी ने मार्च 2020 से अपने आगमन के पश्चात एम्स में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए भविष्य की परियोजनाओं के बारे में भी बताया। संस्थान की इस यात्रा में संकायों डॉक्टर नर्सिंग कर्मी को अधिकारियों तथा कर्मचारियों के योगदान की सराहना की।
संस्थान के लक्षण की प्राप्त के साथ इसके अमृत की कामना की तत्पश्चात एमबीबीएस नर्सिंग तथा पैरामेडिकल के छात्रों ने मधुर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम में डीन (एकेडमी) प्रोफेसर नीरज कुमारी, डीन (रिसर्च ) प्रोफेसर अर्चना वर्मा, उपनिदेशक प्रशासन करनाल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार करनाल उपेंद्रनाथ राय, एम्स डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव, संकाय सदस्य अधिकारी कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे।