रायबरेली, शैलेश पाल : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एम्स रायबरेली में स्वच्छता पखवाड़ा 4.0 का आयोजन किया गया। इस पखवाडा के दौरान विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें एम्स के स्वयंसेवको द्वारा परिसर के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागीपुर सडवा और डलमऊ गंगा घाट की सफाई शामिल है। इसके अलावा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, नारा लेखन आदि का आयोजन भी किया गया।

समापन समारोह की शुरूआत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुयश सिंह द्वारा संस्थान की वर्तमान कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता (सेवानिवृत्त) एसएम को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। कार्यकारी निदेशक महोदया एम्स रायबरेली का अतिरिक्त कार्यभार लेने के बाद पहली बार संस्थान में आई थी। उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हमारा दायित्व बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता एक अनिवार्य आवश्यकता है। अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने इस अभियान के दौरान की गई गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया।

पखवाड़ा के दौरान कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था जिसमें से पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता राव, शालु और आशिमा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा निबंध प्रतियोगिता में संदीप सिंह, मुस्कान और हिमांशु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में डीन (अकादमिक) प्रो. नीरज कुमारी व अन्य संकाय सदस्य, उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू एन राय, प्रशासनिक अधिकारी श्री के बी वाई सिंह सहित संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।