अकोला, एनएआई : राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के बागी नेता अजीत पवार कभी भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए शरद पावर ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के 70 प्रतिशत राज्यों में शासन नहीं करती है और वह महाराष्ट्र में भी सत्ता से बाहर हो जाएगी ।
उन अटकलों के संबंध में पूछे जाने पर कि राकांपा को तोड़कर शिवसेना-भाजपा सरकार में सम्मिलित होने के बाद उप मुख्यमंत्री बने अजीत पवार को शीघ्र ही महाराष्ट्र में शीर्ष पद मिलेगा, शरद पवार बोले अजीत पवार मुख्यमंत्री बनेंगे, यह केवल एक सपना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया 2024 के चुनावों के बाद शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस की महाविकास आघाड़ीऔर राकांपा (शरद पवार गुट)महाराष्ट्र में सत्ता में आएगी।
शरद पवार बोले कि भाजपा कुछ राज्यों में अन्य राजनीतिक दलों को तोड़ -फोड़कर सत्ता में आई है , लेकिन वह 70 प्रतिशत राज्यों में सत्ता में नहीं है। शरद पवार बोले कि उनके पूर्व सहयोगी छगन भुजबल ने एक बार प्रस्ताव रखा था कि सुप्रिया सुले को राकांपा अध्यक्ष बनाया जाए, लेकिन भुजबल खुद अब दूसरे पक्ष में चले गए हैं।