कुशीनगर, संवाददाता : जनपद में मंगलवार की दोपहर को दो अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली गिरने के बाद सभी को जल्दी से अस्पताल पंहुचा दिया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर पहुंचने के बाद घायलों में से दो की मृत्यु हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। दोनों मृतकों में से एक बिहार प्रांत के नारडीगंज थाना क्षेत्र के तिलकापुर का रहने वाला है।दूसरा छत्तीसगढ़ के अचानकपुर गांव का निवासी है।
कुबेरस्थान इलाके के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 14 वर्षीय किशोर विक्रम कुमार पुत्र तिलकापुर थाना नारडीगंज बिहार की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मथौली प्रतिनिधि के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे आसमान में तेज गरज के साथ वर्षा शुरू हो गई।
इसी दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली-रगड़गंज मार्ग पर स्थित मठिया उर्फ अकटहा के जनता ईंट भट्ठा पर मजदूरों के लिए बने शेड पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे सागर (17) रतिराम (36) जंबू लाल (40) निवासी छत्तीसगढ़ व झोपड़ी में छिपे मठिया उर्फ अकटहा अजय (25) निवासी यह देख ईंट भट्ठे पर काम करने वाले अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सभी को सीएचसी मोतीचक में भर्ती करा दिया । इसके अलावा मथौली नगर पंचायत के सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर स्थित ईंट भट्ठे पर संजय उम्र 30 वर्ष व उनके पुत्र दीपक उम्र 19 वर्ष कार्य करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।
