कानपुर, संवाददाता : नौबस्ता, बर्रा, हनुमंत विहार थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ अखिलेश के फरार साथियों की तलाश में दबिश दी।
अधिवक्ता अखिलेश दुबे के फरार साथियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को बर्रा, नौबस्ता, हनुमंत विहार थाने की फोर्स ने फरार साथियों की तलाश में दक्षिण क्षेत्र और कानपुर देहात के कुछ इलाकों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने वहां मिले लोगाें को चेतावनी दी कि फरार चल रहे आरोपी जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करें नहीं तो पुलिस बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बर्रा पुलिस ने भाजपा नेता रवि सतीजा की तहरीर पर छह अगस्त को अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके सहयोगी कास्मोजिन लाउंज एंड डिस्क के पार्टनर लवी मिश्रा, उस्मानपुर के अभिषेक बाजपेई, केशव नगर के शैलेंद्र यादव और सोना मेंशन में रहने वाले विमल यादव व उस्मानपुर की सगी बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस ने अखिलेश और लवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अन्य की तलाश जारी थी। शनिवार को डीसीपी साउथ के निर्देशन में नौबस्ता, बर्रा, हनुमंत विहार के थाना प्रभारियों ने सभी चौकी इंचार्ज और फोर्स संग उस्मानपुर, केशवनगर व सोना मेंशन में फरार आरोपियों के घर और संभावित ठिकानों में दबिश दी।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। घरवालों और रिश्तेदारों को आरोपियों को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कराने के लिए चेतावनी दी गई है।