कानपुर, संवाददाता :नौबस्ता पुलिस ने सोमवार को ढोल बाजों के साथ विमल के बर्रा स्थित घर और कानपुर देहात स्थित होटल और स्कूल पर कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है। गुरुवार को कोर्ट ने नौबस्ता पुलिस को नोटिस चस्पा करने की अनुमति दी थी।
आरोपी विमल यादव पिछले छह माह से पुलिस से छिपता फिर रहा है। उस पर डेरे वाली लड़कियों की मदद से भाजपा नेता रवि सतीजा को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी वसूल करने की कोशिश का आरोप है। मामले का खुलासा होने पर सतीजा ने छह अगस्त को बर्रा थाने में अधिवक्ता अखिलेश दुबे और विमल यादव, लवी मिश्रा अभिषेक बाजपेई आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना कर रहे नौबस्ता इंस्पेक्टर ने अखिलेश दुबे, लवी मिश्रा, टोनू यादव समेट कई को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अभिषेक बाजपेई और विमल यादव अब तक वांछित हैं। कोर्ट से दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है।
नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि बर्रा स्थित सोना मेंशन में फ्लैट, कानपुर देहात के रूरा स्थित उलरापुर गांव वाले घर, अकबरपुर स्थित दक्ष पब्लिक स्कूल, अकबरपुर के गांधीनगर में निर्माणाधीन स्कूल, अकबरपुर हाईवे पर होटल अमर विला और अमर भोग पर नोटिस चस्पा किया गया है।
