लखनऊ, डॉ.जितेंद्र बाजपेयी : Akhilesh Yadav : बिहार में सफलतापूर्वक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) होने के बाद अब देश के अन्य 12 राज्यों में SIR चरण 2 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ समय पहले नई दिल्ली में इसकी घोषणा भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर की। उन्होंने बताया था कि 12 राज्यों में SIR के इस दूसरे चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने तथा लिंकिंग-मैचिंग पर जोर दिया जाएगा।
इन 12 राज्यों में से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं, जहां SIR के चरण 2 को कराने की बात कही गई थी। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने SIR को लेकर एक बार फिर से अपना बयान दिया है। उन्होंने इसको लेकर भाजपा और भारत निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है।
50 हजार वोट काटने की तैयारी- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की आज जन्म जयंती है। इस दिवस पर लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “आज जब हम नेताजी को याद कर रहे हैं तो एक ही संदेश अपने कार्यकर्ताओं को देंगे कि नए तरीके की लड़ाई है, हमें बहुत समझदारी, तैयारी और सूझ बूझ से यह चुनाव लड़नी है। हमें कांटे से कांटा निकाल देना है।”
उन्होंने इस दौरान यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को निशाने पर लिया और इसपर वोट काटने का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा ने कहा – बिहार चुनाव के बाद, हमें अखबारों, सोशल मीडिया और दूसरे सोर्स से पता चला है कि भाजपा, चुनाव आयोग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बड़े लेवल पर तैयारी कर रही है।
सबसे जरूरी बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी, उनकी सरकार, उनके अधिकारी और चुनाव आयोग मिलकर के यह तैयारी कर रहे हैं कि 2024 में जिन विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी जीती है। इंडिया गठबंधन जीता है, उन विधानसभाओं में SIR के बहाने 50 हजार से ज्यादा वोट काट दिया जाए। यही उत्तर प्रदेश में हो रहा है और पश्चिम बंगाल में तैयारी चल रही है, इसलिए हम सतर्क हैं।
