बस्ती, संवाददाता : मुसीबत के वक्त में अपनी सूझबूझ और प्रेजेंस ऑफ माइंड से जान बचाकर रातों रात करोड़ों लोगों की चहेती बन चुकी एलेक्सा गर्ल निकिता और वामिका कार्पोरेट जगत की लाडली बन गयी हैं। तुरंत निर्णय लेने की उनकी क्षमता से प्रभावित होकर नोएडा के उद्योग पति चंद्रभूषण मिश्र भी उससे मिलने पहुंचे। इनवेस्टर समिट में 1500 करोड़ रूपये का ओएमयू साइन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्रभूषण मिश्र ने दोनों की बुद्धिमत्ता और बहादुरी की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। वादा किया कि भविष्य में उसके सामने पढ़ाई पूर्ण करने में कोई मुसीबत नहीं आ पाएगी। अपनी कंपनी में सम्मानजनक नौकरी देने का वादा भी दिया। वादा किया कि जल्द कंपनी का ऑफर लेटर और नगद धनराशि उसे प्रदान करेंगे।
इसके पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने निकिता को पढाई पूर्ण करने के बाद अपनी कंपनी में नौकरी का ऑफर दे चुके हैं। चंद्रभूषण मिश्र की कंपनी एसएसजी फर्निशिंग सॉल्यूशन लिमिटेड विंडो ब्लाइंड्स फैब्रिक और विंडो ब्लाइंड्स का निर्माण और मार्केटिंग करती है। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के हैंडलूम व टैक्सटाइल्स के डायरेक्टर के साथ 15 सौ करोड़ रुपये के ओएमयू पर हस्ताक्षर किये थे। इसके पहले भी कंपनी नोएडा में 610 करोड़ के निवेश एमओयू पर कार्य कर रही है।
बस्ती जिले के निवासी चंद्रभूषण मिश्र ने पत्रकार से वार्ता में बताया कि अखबारों के माध्यम से निकिता व वामिका के कारनामे की जानकारी मिली। तभी से इस दोनों से मिलने की इच्छा हो रही थी। इस तरह की बुद्धि वाले बच्चे आगे चलकर कार्पोरेट जगत में काफी नाम कमाते हैं। कहा कि बस्ती की इन बेटियों को उज्जवल भविष्य का खुला आसमान प्रदान करके उन्हें बेहद खुशी होगी।