नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से ओटीटी की दुनिया में बतौर निर्देशक एंट्री कर रहे हैं। उनका पहला शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आज से स्ट्रीम हो रहा है। इससे पहले शो की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की।
इस दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पति व अभिनेता रणबीर कपूर के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचीं। इवेंट में जाने से पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। अब इन तस्वीरों पर दीपिका पादुकोण के कमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग में आलिया पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री रणबीर के साथ ट्यूनिंग करती नजर आईं। इस दौरान रणबीर सफेद कलर के ब्लेजर और शर्ट के साथ ब्लैक कलर की पैंट में नजर आए। जबकि आलिया भी सफेद आउटफिट में थीं। दोनों ने इस दौरान मुस्कुराहट के साथ पैपराजी को पोज भी दिए।
‘अल्फा’ में नजर आएंगी आलिया
आलिया भट्ट इस साल के अंत में यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ भी प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा आलिया पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग भी कर रही हैं।