अलीगढ़ के मंदिर में मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित

muslim-no-entry

अलीगढ़,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : अलीगढ़ के श्री गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने मुस्लिम महिला और पुरुषों के मंदिर में प्रवेश को प्रतिबंधित किया है, इसके साथ ही हिंदू श्रद्धालुओं के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया है। महंत ने बुधवार कहा कि मंदिर में शालीन व मर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों को ही प्रवेश दिया जायेगा।

मुजफ्फरनगर में भी ऐसा ही आदेश

इसके पोस्टर भी चस्पां कर दिये गए जिन्हें बाद में हटा लिया गया, लेकिन इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर बहस छिड़ गई है। महंत ने साफ कर दिया है कि मंदिर में छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस, हाफ पैंट आदि कपड़ों को पहनकर आने वालों को मंदिर में पूजा-अर्चना करने से रोक दिया जाएगा।

उधर, मुजफ्फरनगर शहर के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में कमेटी ने श्रद्धालुओं से मंदिर में हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आने की अपील किया है। मंदिर प्रशाशन की तरफ से कहा गया है कि सलीके दार कपडे पहनकर मंदिर में प्रवेश करे।

मंदिर के दानपात्र के पास चस्पा किया गया यह नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। नोटिस के माध्यम से मंदिर प्रशाशन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि सभी पुरुष एवं महिलाये मंदिर में मर्यादित ढंग के कपडे में प्रवेश करे।

मंदिर कमेटी के कानूनी सलाहकार अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट का कहना हैं कि नोटिस बोर्ड के जरिए श्रद्धाओं को यह सलाह दी गई हैं। कुछ लोगों ने मंदिर कमेटी का फैसले कोप सही कहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं