अलीगढ ,संवाददाता : क्षेत्र के गांव लखटोई में आयोजित 44वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में गांव मजुपुर की टीम विजेता बनी। बादबामनी की टीम द्वितीय और गोरई की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता में करीब 40 कबड्डी टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को 21,000 रुपये, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश : 11,000 और 5,100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न और पदक देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर देवीराम शर्मा शास्त्री, राधारमण शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, जगदीश रावत, बनवारी लाल रावत, चंद्रपाल रावत, रमेश, वीरपाल रावत, अशोक, रामगोपाल आदि मौजूद रहे।