नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का इंतजार हर वर्ष फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ रहता है। हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और अभिनेत्रियां अपने फैशन से रेड कारपेट में चार चांद लगाती हैं।
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोड़ जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब हाल ही में आलिया भट्ट ने न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2024 में अपना जलवा बिखेरा।
इस दौरान वह ग्रीन पेस्टल रंग की लहंगा साड़ी पहने नजर आईं। भारतीय डिजाइनर सब्यसाची ने आलिया भट्ट की इस स्पेशल साड़ी को डिजाइन किया था।
अभिनेत्री के लंबे पल्लू को गोल्डन धागे का वर्ककर उस पर फूल जड़े हुए हैं, जो उनके इस पूरे अटायर को एक ड्रामेटिक लुक दे रही है। उनकी इस साड़ी में व्हाइट रंग और पिंक के फूलों के साथ ग्रीन रंग की पत्तियों को हाइलाइट किया गया है ।
आलिया भट्ट ने अपने इस खूबसूरत लुक के साथ अपने हेयर में मैसी बन बनाया और उसके साथ आलिया भट्ट हेड एक्सेसरीज पहनी। हाथों में खूबसूरत डायमंड रिंग्स और लॉन्ग एयरिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
अपने इस लुक के साथ आलिया भट्ट ने मिनिमम मेकअप कर रखा था, जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही थीं। आलिया का मेट गाला इवेंट में ये शानदार लुक उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।