‘अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं’, सिपाही ने मंदिर के फोटो के बैकग्राउंड में लगाया ऑडियो; सस्पेंड
गाजियाबाद, संवाददाता : मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सिपाही सोहेल खान ने कवि नगर के इस्कान मंदिर में जन्माष्टमी पर खींची गई अपनी फोटो के बैकग्राउंड में आपत्तिजनक ऑडियो लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फोटो के साथ ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत लायक नहीं है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने सोहेल खान को लाइन हाजिर कर दिया है। मधुबन बापूधाम थाने में तैनात था सिपाही सोहेल खान 2022 बैच का सिपाही है। इस थाने में उसकी पहली तैनाती थी। रविवार शाम को लोगों ने उसके वाट्सएप स्टेटस देखा। लोगों ने स्टेटस की वीडियो बना ली।
पहले मंदिर में खड़े होकर ली सेल्फी फिर…
वीडियो में दिख रहा है कि सिपाही ने मंदिर में खड़े होकर सेल्फी ली है। सेल्फी के बैक ग्राउंड में आवाज आ रही है… तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं, अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है। वाट्सएप पर लगे स्टेटस फोटो की दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाया गया है। वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस इन्फोर्मेशन व उत्तर प्रदेश पुलिस संबंधित सूचना का वाट्सएप ग्रुप नजर आ रहा है।
सिपाही ने फोटो वर्दी नहीं पहन रखी है। वह सादे कपड़ों में मंदिर खड़ा दिख रहा है। मंदिर में काफी भक्तों की भीड़ है। पीछे श्रीकृष्ण की प्रतिमा नजर आ रही है। फोटो सिपाही पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति मोबाइल चला रहा है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में सिपाही की लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है।