अल्मोड़ा,संवाददाता : पहले से ही ऐतिहासिक धरोहरों, प्रतीकों और मूर्तियों की नगरी अल्मोड़ा के चौखुटिया में करीब एक हजार साल पुराना चार फुट ऊंचा एकमुखी शिवलिंग मिला है। विभाग के मुताबिक यह शिवलिंग दुर्लभ और ऐतिहासिक है।
चौखुटिया के हाटझलां गांव के एक गधेरे में ग्रामीणों ने इस शिवलिंग को देखा। पुरातत्व विभाग ने इसे अपने संरक्षण में ले लिया है। विभाग के मुताबिक यह यहां कैसे पहुंचा, यह बता पाना मुश्किल है। यह सभी के लिए कौतूहल बना है। फिलहाल इसे अल्मोड़ा संग्रहालय में लाया जाएगा। इस दुर्लभ शिवलिंग के मिलने से पुरातत्व विभाग और संस्कृति विभाग में उत्साहित है।
अल्मोड़ा। पुरातत्व विभाग के मुताबिक शिवलिंग खंडित अवस्था में मिला है। विभाग इसके बारे में और जानकारी जुटा रहा है। विभाग के अधिकारियों अनुमान है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वहां पूर्व में विशाल शिव मंदिर रहा होगा। संवाद
स्मारकों और मूर्तियों का भंडार है अल्मोड़ा
कभी कत्यूरी और चंद राजाओं के शासन का केंद्र रही सांस्कृतिक नगरी ऐतिहासिक स्मारकों और मूर्तियों का भंडार है। इसके अलावा, जागेश्वर धाम, कटारमल सहित द्वाराहाट आदि स्थानों पर प्राचीन मंदिर सदियों से आस्था का केंद्र रहे हैं। इन मंदिरों में आज भी सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की नक्काशीदार अद्भुत दुर्लभ मूर्तियां लोगों को आकर्षित करतीं हैं।
अल्मोड़ा के प्रभारी क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. चंद्र सिंह चौहान का कहना है कि चौखुटिया में दुर्लभ एकमुखी शिवलिंग मिला है जो करीब एक हजार साल पुराना है। इसे जिला संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा।