जम्मू, संवाददाता : बढ़ती आतंकी वारदातों को लेकर अमरनाथ यात्रा से पहले पुलिस ने राजोरी व पुंछ में बड़े स्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जम्मू संभाग के सभी जिलों से लगभग छह कंपनियां पुलिस की अतिरिक्त फोर्स दोनों जिलों में भेजी गई हैं।
एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 562 पुलिसकर्मियों को दोनों जिलों में भेजा गया है। इसमें एएसआई, हेड कांस्टेबल, सलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, फालोअर शामिल हैं। अमरनाथ यात्रा से पहले और राजोरी पुंछ में हालिया आतंकी वारदातों को देखते हुए यह कदम अहम कहा जा रहा है।
सुरक्षा के लिहाज से किए गए तबादले
जबकि एडीजीपी की ओर से जारी आदेश में सिर्फ तबादलों की बात की है लेकिन राजोरी व पुंछ के मौजूदा हालात को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यह तबादले सुरक्षा के लिहाज से किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक जम्मू संभाग के 10 जिलों में से आठ जिलों से पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। जम्मू सांबा कठुआ रेंज, रियासी उधमपुर रेंज, डोडा किश्तवाड़ रामबन रेंज से राजोरी पुंछ रेंज में इन कर्मियों को भेजा गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रियासी में आतंकी हमला हुआ।
सबसे ज्यादा आतंकी दोनों जिलों में सक्रिय
बताते चलें केंद्र में खुफिया एजेंसियों की ओर से यह जानकारी दी गई है कि दोनों जिलों में करीब 40 आतंकी सक्रिय हैं। इन दोनों जिलों में पिछले दो वर्ष से सबसे अधिक आतंकी हमले हुए। आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया।
सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि दोनों जिलों में हर हाल में आतंकवाद पर काबू पाया जाए। इन इलाकों में ह्यूमन इंटेलिजेंस बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इस लिहाज से इन कर्मियों को भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो इन पुलिस कर्मियों को राजोरी पुंछ में स्थानीय स्तर पर नेटवर्क बढ़ाकर कार्य करने के लिए लगाया जाएगा।