न्यूयॉर्क, वर्ल्ड डेस्क : अमेरिका के वर्जीनिया में एक गुजराती शख्स और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 56 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उनकी 24 वर्षीय बेटी ऊर्मि पटेल ने दो दिन बाद अस्पताल में मृत्यु हो गयी ।
मेहसाणा के रहने वाले थे प्रदीप
पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बाप-बेटी पर हमला क्यों किया था, इसकी विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। पीड़ित परिवार गुजरात के मेहसाणा के कनोडा गांव से ताल्लुक रखते है।
इस घटना पर जानकारी देते हुए एक शख्स ने बताया, जैसे ही 20 मार्च को सुबह करीब 5 बजे अपनी दुकान खोली, एक व्यक्ति अंदर घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी। प्रदीप और ऊर्मि दोनों को गोलियां लगीं। आरोपी की पहचान जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’
तीन साल पहले हुई थी ऊर्मी पटेल की शादी
परिवारवालों ने बताया कि प्रदीप पटेल विजिटर वीजा पर अमेरिका गए थे। प्रदीप के भाई अशोक पटेल ने बताया, “परिवार में प्रदीप की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी गुजरात के परिवारों में हुई है। उनका बेटा कनाडा में काम करता है। ऊर्मि पटेल की शादी तीन साल पहले हुई थी।”