नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : America FBI seek Indian Citizen : अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने एक भारतीय के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। एफबीआई ने अमेरिका में एक हत्या के मामले में वांछित भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देने पर 50,000 डॉलर (लगभग 45 लाख रुपये) तक के इनाम की घोषणा की है। यह मामला न केवल न्यू जर्सी राज्य बल्कि भारतीय समुदाय को भी गंभीर रूप से झकझोरने वाला रहा है. 2017 में एक भारतीय महिला और उसके छह वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या नजीर हामिद ने की थी। अमेरिकी प्रशासन ने भारत सरकार से हामिद को अमेरिका प्रत्यर्पित करने में सहायता करने की आधिकारिक अपील भी की है।
38 वर्षीय नजीर हामिद पर मार्च 2017 में न्यू जर्सी के मेपल शेड इलाके में रहने वाली शशिकला नारा (38) और उनके बेटे अनीश नारा (6) की हत्या का आरोप है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हामिद और पीड़ित परिवार के बीच परिचय था क्योंकि वह उसी अपार्टमेंट परिसर में रहता था और उसी आईटी कंपनी में नौकरी करता था जहाँ शशिकला के पति हनुमंथ नारा काम करते थे. जांच में यह भी सामने आया कि घटना से पहले हामिद को कई बार हनुमंथ का पीछा करते हुए देखा गया था, जिससे वह प्रारंभिक चरण से ही मुख्य संदिग्ध बन गया।
बेरहमी से की थी हत्या
बर्लिंगटन काउंटी के अभियोजक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना के बाद जांच टीम को 23 मार्च 2017 की शाम मां-बेटे के शव उनके अपार्टमेंट से मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दोनों की गर्दन पर बेहद गहरे घाव थे और छह वर्षीय अनीश की गर्दन लगभग धड़ से अलग होने की स्थिति में थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस हत्या को अत्यंत क्रूर और भयावह बताया। अमेरिकी एजेंसियों का मानना है कि उनके पास उपलब्ध सबूतों से यह स्पष्ट है कि शशिकला और अनीश की हत्या नजीर हामिद ने ही की है. अब जांच एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी और अमेरिका प्रत्यर्पण की दिशा में तेजी से प्रयास कर रही हैं, ताकि मामले की सुनवाई पूरी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके।
FBI ने भारत से की प्रत्यर्पण की मांग
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, हत्या के करीब छह महीने बाद हामिद भारत लौट गया था और तब से वह वहीं रह रहा है। इस वर्ष फरवरी में अमेरिका में उसके खिलाफ हत्या के दो आरोप, अवैध हथियार रखने और हथियार का गैर-कानूनी उपयोग करने के आरोप तय किए गए। एफबीआई ने उसे अपनी वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल कर लिया है। न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा से फोन और पत्र के माध्यम से संपर्क कर भारत सरकार से इस मामले में सहयोग की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस अपराध पूरे न्यू जर्सी राज्य के लिए एक सदमे जैसा था और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना अत्यंत आवश्यक है।
