नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : US Air Strike Syria : अमेरिकी सेंट्रल कमांड (U.S. Central Command) ने शनिवार (10 जनवरी 2026) को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। ये हमले ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ के तहत किए गए, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर 19 दिसंबर, 2025 को शुरू किया गया था।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इन हमलों का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अमेरिकी और सहयोगी बलों द्वारा ISIS के लक्ष्यों पर सटीक हमलों को दिखाया गया है। वीडियो में फाइटर जेट्स से किए गए हमलों के सबूत शामिल हैं, जो ISIS के बुनियादी ढांचे और ठिकानों को नष्ट करते दिख रहे हैं।
हमलों का कारण
ये हमले दिसंबर 2025 में सीरिया के प्राचीन शहर पल्मायरा (Palmyra) के पास हुए एक घातक हमले का सीधा जवाब हैं। उस हमले में एक ISIS से जुड़े आतंकवादी ने घात लगाकर फायरिंग की थी, जिसमें दो अमेरिकी सैनिकों सर्जेंट एडगर ब्रायन टॉरेस-टोवर और सर्जेंट विलियम नाथनियल हॉवर्ड और एक अमेरिकी नागरिक दुभाषिए अयाद मंसूर सकात की मौत हो गई थी। इस हमले में तीन अन्य अमेरिकी कर्मी भी घायल हुए थे।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बयान में कहा, “आज के हमलों में पूरे सीरिया में ISIS को निशाना बनाया गया। यह हमारे सैनिकों के खिलाफ इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने, भविष्य के हमलों को रोकने और क्षेत्र में अमेरिकी तथा सहयोगी सेनाओं की रक्षा करने की हमारी लगातार प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
