एजेंसी, लॉस एंजिल्स : अमेरिका के यूटा राज्य में हुए एक विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार की है। खबर के अनुसार , इस छोटे विमान ने यूटा के मोआब शहर के कैन्यनलैंड्स क्षेत्रीय एयरपोर्ट से उड़ा था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने ग्रैंड काउंटी शेरिफ कार्यालय के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि रविवार की रात कैन्यनलैंड्स एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एक छोटा विमान यूटा के सुदूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शेरिफ कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर लिखे गए पोस्ट में बताया है, “दुख से साथ बताना पड़ रहा है कि विमान के पायलट, नॉर्थ डकोटा राज्य के सीनेटर डग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।”
नॉर्थ डकोटा के गवर्नर ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा है कि सिंगल इंजन पाइपर पीए-28 रविवार रात करीब 8:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं, नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह सीनेटर डग लार्सन, उनकी पत्नी एमी और उनके दो छोटे बच्चों की हृदयविदारक क्षति से बहुत दुखी हैं।
एनटीएसबी के निर्देशन में होगी जांच
यूटा में हुए इस विमान दुर्घटना की यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) जांच करेंगे। यह जांच एनटीएसबी के निर्देशन में की जाएगी।