Amroha : अमरोहा के गांव-गांव तेंदुए और चोरों का खौफ

amroha-news

अमरोहा, संवाददाता : रजबपुर क्षेत्र के लगभग 12 गांव इन दिनों तेंदुए और चोरों के खौफ से जूझ रहे हैं। तेंदुए की दहशत से लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं, जबकि चोरों के डर से रातें जागकर काट रहे हैं। हालात यह हैं कि गांवों में उड़ते ड्रोन देखे जा रहे हैं। अंदेशा है कि चोर रेकी के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ग्रामीणों में रोष

चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर, हाईटेक हुए चोर ड्रोन से रेकी कर रहे है। गांवों में उड़ रहे ड्रोन लोगों की नींद उड़ा रहे है। गांव हाकमपुर, पीठखेड़ा, फरीदपुर, अतरासी खुर्द, जगुवा खुर्द व बागड़पुर माफी समेत करीब 12 गांवों में इस समय तेंदुए के आतंक के बीच चोरों का शोर भी मचा हुआ है।

जगुवा खुर्द व बागड़पुर माफी में चोर दो किसानों के घर से नकदी-जेवर समेत लाखों रुपये की चोरी की वारदात अंजाम दे चुके हैं। वहीं, बीते एक सप्ताह में अन्य गांवों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। एक साथ इन दोनों खतरों के चलते ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ी हुई है।

बुधवार रात भी ऐसी ही घटना सामने आई। गांव अतरासी खुर्द में रहने वाले शराफत अली का घर हाईवे किनारे बना हुआ है। रात करीब तीन बजे आहट होने से वह चौकन्ने हो गए। उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई गेट से उनके घर में झांक रहा है।

इसके बाद गांव में चोर घुसने का शोर मच गया। लाठी डंडे लेकर ग्रामीण शराफत अली के घर के बाहर पहुंच गए। घर को चारों तरफ से घेर लिया। उनके घर के पास खड़े संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लोग रात में पहरा देने को मजबूर

युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को बिजनौर जिले का निवासी बताया। उसने बताया कि उसका भाई गजरौला स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। रास्ता भटकते हुए वह यहां तक पहुंचा था। तस्दीक करने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया।

वहीं, गांवों में उड़ रहे ड्रोन ने भी ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। रोजाना हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीण रातभर जागकर पहरा देने को विवश हैं। उन्होंने जल्द ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World