एमवे इंडिया ने लॉन्च किया न्यूट्रिलाइट के गुणों से युक्त नेक्स्ट-जेन स्किनकेयर

amway-india

जयपुर, संवाददाता : आजकल भारत में लोग समय से पहले त्वचा पर बुढ़ापे की समस्याओं, प्रदूषण के असर, असमान रंगत और खुरदुरी त्वचा जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसी को देखते हुए, एमवे इंडिया, जो स्वास्थ्य और वेलनेस की अग्रणी कंपनी है, ने दो नए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं- आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफाइंग सीरम और आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन करेक्टिंग सीरम।

ये सीरम त्वचा पर बुढ़ापे के शुरुआती लक्षणों और कारकों को कम करते हैं। ये नए सीरम, आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन की हाइड्रेटिंग, बैलेंसिंग और रिन्यूइंग एवं फिर्मिंग रेंज पर आधारित हैं, जिन्हें अलग-अलग उम्र में बदलती स्किनकेयर ज़रूरतों को ध्यान में रखकर खास तौर पर तैयार किया गया था।

प्राकृतिक तत्वों से तैयार

न्यूट्रिलाइट की 90 वर्षों की बोटैनिकल विशेषज्ञता के साथ बनाए गए ये सीरम, न्यूट्रिलाइट फार्म पर उगाए गए प्राकृतिक तत्वों से तैयार किए गए हैं। ये त्वचा को कसावट, मुलायमपन और मजबूती देते हैं और प्रकृति व विज्ञान की ताकत को मिलाकर त्वचा को जवाँ लुक प्रदान करते हैं। आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफाइंग सीरम स्किन पर एजिंग के शुरुआती लक्षणों को कम करने में मदद करता है, जबकि आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन करेक्टिंग सीरम गहरी झुर्रियों, ढीली त्वचा और एडवांस स्किन एजिंग के लक्षणों को सुधारने में मदद करता है।

लॉन्च के अवसर पर एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री रजनीश चोपड़ा ने कहा, “भारतीय स्किनकेयर मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण है उपभोक्ताओं की बढ़ती जागरूकता, बढ़ती इनकम व खर्च करने की क्षमता और प्रीमियम व नैचुरल प्रोडक्ट्स की माँग। आजकल ज़्यादा से ज़्यादा लोग त्वचा की सेहत को महत्व देने लगे हैं।

दरअसल, 70% शहरी उपभोक्ताओं ने बताया है कि अब वे स्किनकेयर के फायदों को लेकर पहले से कहीं ज़्यादा जागरूक हैं। यह बदलाव दिखाता है कि लोग अब सोच-समझकर और जागरूक होकर स्किनकेयर प्रोड्क्ट चुन रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 71% भारतीय उपभोक्ता ऐसे स्किनकेयर उत्पाद पसंद करते हैं, जो पौधों से बने प्राकृतिक तत्वों से तैयार हों।

एमवे इंडिया के लिए यह एक शानदार अवसर है। हम गहन रिसर्च और परिणामों के ज़रिए उपभोक्ताओं की बदलती पसंद को समझते हैं, जिससे हमें नए और उपयोगी प्रोड्क्टस बनाने की प्रेरणा मिलती है। आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफाइंग और करेक्टिंग सीरम का लॉन्च हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम विज्ञान और प्रकृति के मेल से प्रभावी स्किनकेयर उत्पाद उपलब्ध कराएँगे। हम प्रोडक्ट इनोवेशन पर ध्यान देते रहेंगे, ताकि आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सकें।“

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World