मुंबई, एजेंसी : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का विवाह पूर्व के उत्सव को पूरी विश्व ने देखा। अब शादी के दिन नजदीक आ रहे हैं और लोगों को अनंत की शादी के कार्ड पहुंच रहे हैं तो शादी की चर्चाएं भी हर तरफ हो रही है। सभी लोग जानना चाहते है कि नीता अंबानी ने जो कार्ड बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा और मां विशालाक्षी को अर्पित किए हैं, उसमे खास क्या है ?
अनंत और राधिका की शादी का कार्ड सुनहरे रंग के बॉक्स में रखा है। कार्ड खोलते ही सबसे पहले चतुर्भुज स्वरूप में भगवान विष्णु की फोटो लगी है। फोटो को हटाते ही वैदिक मंत्रों की ध्वनि सुनाई देती है। इसके बाद चांदी के सुनहरे रंग के डिब्बे में विवाह के आयोजन की तारीखों के निमंत्रण पत्र रखे गए हैं। इसमें ही चांदी के मंदिर में गणेश जी, राधा कृष्ण ,माँ दुर्गा और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की सोने की मुर्तिया भी रखी हुई हैं।
12 जुलाई को विवाह
विशालाक्षी मंदिर के महंत सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि मैंने जिंदगी में बहुत विवाह के कार्ड देखे हैं, लेकिन आज तक ऐसा अद्भुत कार्ड नहीं देखा। यह कार्ड तो उनके मोहल्ले में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। मुहल्ले की लोग कार्ड को देखना चाहते है कि अंबानी के बेटे के शादी का कार्ड कैसा है। कार्ड देखने के लिए सुबह से ही लोगों की लम्बी लाईन लगी रहती है।
12 जुलाई को मुंबई में होने वाले इस भव्य समारोह के निमंत्रण पत्र को खोलने पर हर आयोजन के लिए अलग-अलग कार्ड हैं। इसमें चांदी से बना एक कार्ड है जो प्राचीन मंदिर के मुख्य द्वार जैसा दिखता है। इसमें आयोजनों का विवरण है। एक अन्य कार्ड में भगवान विष्णु और हिंदू देवताओं की शानदार नक्काशी वाली मूर्तियां हैं।
इसमें कई यादगार चीजें शामिल हैं, जैसे कि एआर के नाम से कढ़ाई किया हुआ कपड़ा, एक नीली शॉल और उपहार से भरा एक चांदी का डिब्बा। 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।
कार्ड कीमत हो सकती है छह से सात लाख रुपये
शादी से पहले अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ को पहला निमंत्रण पत्र अर्पित किया था। सोने की मूर्तियों और चांदी के मंदिर से सजा अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड काफी मूल्यवान है, लेकिन इसकी मूल्य के बारे में अभी कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।