नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : अनिल कपूर ने हिंदी सिनेमा पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। 80-90 के दशक में इंडस्ट्री पर अनिल का ही सिक्का चलता था। आज भी अनिल अपनी मौजूदगी से स्क्रींस की शोभा बढ़ा देते हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर लाइमलाइट में हैं।
एकता कपूर और रिया कपूर निर्मित ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का जब से ट्रेलर आया है, तब से मूवी देखने को फैंस तरस रहे हैं। अब फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जहां अनिल कपूर भी सम्मिलित होंगे।
अनिल कपूर लंबे समय से टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाना चाहते थे। ऐसे में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ से उनका ये ख्वाब भी पूरा होने जा रहा है। एक्टर ने कहा-
मैं स्लमडॉग मिलियनेयर के बाद से ही टीआईएफएफ में भाग लेना चाहता था। उस साल मैं बीएफआई से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक स्लमडॉग के लगभग सभी फिल्म फेस्टिवल में गया, लेकिन अनिल कपूर सिर्फ TIFF में सम्मिलित नहीं हो पाए।
क्यों TIFF में नहीं सम्मिलित हो पाए थे अनिल कपूर ?
अनिल कपूर ने आगे कहा कि वह क्यों स्लमडॉग मिलियनेयर के वक्त TIFF में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। बकौल अनिल,
मैं इसलिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल नहीं जा पाया था, क्योंकि मेरा वीजा समय पर नहीं पहुंचा था। तो तब से टीआईएफएफ मेरी बकेट लिस्ट में है। इस बार मुझे निर्माता के रूप में वहां जाने का मौका मिला है। मैं इतने बड़े मंच पर थैंक यू फॉर कमिंग के प्रीमियर का बेसबी से इंतजार है।
थैंक यू फॉर कमिंग’ के प्रीमियर के लिए अनिल कपूर के साथ स्टार कास्ट भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबांगी बेदी, प्रोड्यूसर रिया कपूर और डायरेक्टर करण बलूनी भी जाएंगे। फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।