लखनऊ, डॉ. जितेंद्र बाजपेयी : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोब ऑडिटोरियम में चल रहे सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का चौथा दिन आज उल्लास व उमंग से दमकते हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों से सराबोर रहा तथापि बाल फिल्मोत्सव में 102 देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्में देखकर छात्र रोगांचित नजर आये। सभी के चेहरों पर विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्गों का उत्साह इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रहा था। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के चौथे दिन का विधिवत् उद्घाटन हुआ।
अभिनेता अशोक पुरी,अनिल रस्तोगी एवं इमरान खान ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया
इस अवसर पर अभिनेता श्री अशोक पुरी, अनिल रस्तोगी एवं इमरान खान ने अपनी उपस्थिति से हजारों की संख्या में बाल फिल्मोत्सव का आनंद उठाने आये छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया और मनोबल बढ़ाया। विदित हो कि 7 से 13 अप्रैल तक आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में 102 देशों की 400 से अधिक शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं। इस बाल फिल्मोत्सव में प्रतिदिन दस हजार से अधिक छात्र उच्च जीवन मूल्यों व चारित्रिक शिक्षा से भरपूर बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण कर लाभान्वित हो रहे हैं।
बाल फिल्मोत्सव के चौथे दिन आज शिक्षात्मक फिल्मों की शुरुआत ब्रायन कोरिया द्वारा निर्देशित बाजील की बाल फिल्म ‘पिनोचिया’ से हुआ। इसके अलावा, शेल्टर, द केज एण्ड द जंगल, शैडो ऑफ स्टार, व्हाट इज राँग विद अरा, टियर्स ऑफ शिवा, बायोडायवर्सिटी एण्ड वियोण्ड, द गर्ल फ्राग द माउन्टेन, मिटनाइट मैजिक, व्हाट वी टॉक व्हेन वी टॉक, डोर्स इन लाइफ, द लिटिल सी टर्टल, विश्व एकता के पथिक, पछतावा, आउटसाइड द बॉक्स, गॉड्स ओन गार्डन, व्हेअर इज द मून, सत्यमेव जयते, गेनी ड्राप्स ऑफ वाटर, चंद्रयान थी टु बाय आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई।
विभिन्न देशों की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों के अंग्रेजी व हिन्दी अनुवाद भी फिल्म के साथ-साथ ही चलता रहता है जिससे बच्चे आसानी से फिल्म के कथानक को समझ सकें। बाल फिल्मोत्सव में आज लामार्टिनियर कालेज, लखनऊ पब्लिक इण्टर कालेज, भारतीय बाल विद्या मंदिर, यूनिटी कालेज एवं आर्यन एकेडमी समेत करीब 50 स्कूलों के दस हजार से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की।
अभिनेता प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से हुए रूबरू

बाल फिल्गोत्सव में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की और बाल फिल्मोत्सव पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रख्यात अभिनेता अनिल रस्तोगी ने कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है। प्रसन्नता की बात है कि इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही है। अभिनेता श्री अशोक पुरी का कहना था कि बच्चे यदि अच्छी फिल्में देखेंगे तो उनके मन में अच्छे व सकारात्मक विचार आयेंगे क्योंकि फिल्मों का बड़ा गहरा असर मन पर पड़ता है।
इसी प्रकार, अभिनेता इमरान खान ने कहा कि सी.एम.एस. के इस प्रयास ने आम लोगों में यह उत्साह जगाया है कि भावी एवं युवा पीढ़ी को बुराईयों से बचाकर अच्छाइयों की ओर लेकर चलना है। आई.सी.एफ.एफ.-2025 के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने कहा कि सी.एम.एस. का यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव लखनऊ में ही नहीं अपितु पूरे देश में अत्यन्त लोकप्रिय हो रहा है और बड़ी-बडी फिल्म हस्तियाँ व अनेक विद्वजन यहाँ पधारकर बच्चों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन के उद्घाटन कल 11 अप्रैल, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता श्री अतुल श्रीवास्तव एवं सनी राज कपूर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे।