Lucknow : एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

lucknow-news (20)

लखनऊ, संवाददाता : एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार शाम को बंथरा थाने की हरौनी चौकी प्रभारी (दारोगा) राहुल त्रिपाठी को 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर दारोगा ने टीम के सदस्यों को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया तो टीम के सदस्यों ने दौड़ा कर पकड़ा लिया। धक्का- मुक्की के चलते दारोगा के सितारे और बैज टूट कर जमीन में गिर गए। एंटी करप्शन टीम नें दरोगा को खींचते हुए कार में बैठा लिया और पीजीआइ थाने लेकर चली गई। करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के दौरान दारोगा राहुल त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

क्या है पूरा प्रकरण
दारोगा राहुल त्रिपाठी के पकड़े जाने की जानकारी मिलते चौकी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फ़ौरन ही बंथरा थाने से पुलिस बल भी पहुंच गया। सीओ लखनऊ सेक्टर डा. अर्चना सिंह ने दारोगा के घूस लेने की पुष्टि कर दी है ।

जानकारी के मुताबिक , कुछ दिन पहले बंथरा थाने में एक युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि युवक ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।इस प्रकरण की विवेचना दारोगा राहुल त्रिपाठी कर रहे थे।

दारोगा होटल मालिक को भी डरा धमका रहे थे। होटल मालिक को इस मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। दारोगा ने होटल मालिक से 20 हजार रुपये की मांग की थी , जिसमें होटल व्यवसायी ने पहले 10 हजार रुपये देने को तैयार हुआ। इसकी जानकारी होटल व्यवसायी ने एंटी करप्शन टीम को भी दे दी थी।

रणनीत के तहत सीओ डाॅ. अर्चना सिंह और उनकी टीम हरौनी चौकी पहुंची। होटल मालिक को 10 हजार रुपये दिए और दारोगा को देने को कहा। दारोगा ने होटल मालिक से रुपये लिए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को पकड़ लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World