शाहजहांपुर ,संवाददाता : तहसील के रजिस्ट्रार काननूगो काम कराने के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए बरेली की टीम ने इंद्रजीत को रुपये लेकर भेजा और आरोपी अरविंद को रंगे हाथों पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया
पट्टे की जमीन की फाइल के निस्तारण के लिए रिश्वत मांगने के आरोपी तिलहर तहसील के रजिस्ट्रार काननूगो अरविंद शर्मा निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। मामले में आरसी मिशन थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। टीम आरोपी को अपने साथ ले गई है।
मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव नहरोसा निवासी इंद्रजीत सिंह ने एंटी करप्शन टीम के प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी ताई फुल्ला देवी के नाम पट्टे की जमीन को असंक्रमणीय हो गई। आरोप है कि जमीन को संक्रमणीय कराने संबंधी फाइल का निस्तारण कराने की एवज में अरविंद शर्मा पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए बरेली की टीम ने इंद्रजीत को रुपये लेकर भेजा और आरोपी अरविंद को रंगे हाथों पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र शर्मा ने आरसी मिशन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।